Gorakhpur News: गोरखपुर में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग से हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

गोरखपुर में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस


गोरखपुर: जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरसिहां में बुधवार की रात एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बरसिहां गांव में राम सिंह के लड़के रिपुंजय सिंह का तिलकोत्सव था। गोरखपुर के हरैया बसावनपुर चिउटहा गांव से मेहमान आए हुए थे। रात आठ बजे के करीब तिलक समारोह चल रहा था। तभी हर्ष फायरिंग की आवाजें आने लगीं।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: लाखों की लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ये हुआ बरामद

राम सिंह के घर के बगल में बरामदे के अंदर बैठकर निरंजन यादव की पत्नी रुधा देवी अपने बच्चे को दूध पिला रही थीं। तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग कर दी। गोली मां-बेटे के सिर के ऊपर से निकलकर दरवाजे से टकराते हुए नीचे जमीन पर गिर गई।

इस घटना में फ़िलहाल किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक प्रवीण कश्यप और 112 पुलिस मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: हत्या के प्रयास के अभियुक्त को न्यायलय के आदेश पर भेजा गया जेल

थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे ने डाइनामाइट न्यूज़ से बताया कि निरंजन यादव ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार