Haridwar: MLA उमेश कुमार समेत 400 से अधिक समर्थकों पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

Arun Bhatnagar

हरिद्वार पुलिस ने विधायक उमेश कुमार समेत सैकड़ों लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरी खबर

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार पुलिस ने लक्सर में हुई हिंसा पर सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई की है। खानपुर विधायक उमेश कुमार समेत 450 समर्थकों के खिलाफ बलवा व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ में जुट गई है।

नियम का किया उल्लंघन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लक्सर के किसान इंटर कॉलेज में सर्वसमाज की बैठक का प्रस्ताव दिया था, हालांकि, प्रशासन ने इसकी कोई अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश से आए करीब 80-90 लोग कॉलेज ग्राउंड में एकत्र होने लगे।

यह भी पढ़ें | Encounter In Haridwar: बदमाशों ने हरिद्वार पुलिस पर की फायरिंग, जानिए क्या हुआ आगे

पुलिस पर की पत्थरबाजी

जब पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें वहां से हटने को कहा, तो भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगी।देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

पुलिस ने लिया एक्शन

यह भी पढ़ें | हरिद्वार से लापता व्यक्ति के मामले में बड़ा खुलासा, इस कारण रची गई साजिश

घटना के बाद से पुलिस ने लक्सर और खानपुर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। इस मामले की गहराई से जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा करने में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर

पुलिस प्रशासन का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है, प्रशासन लगातार स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है। विधायक उमेश कुमार की भूमिका की भी जांच की जा रही है फिलहाल, पूरे मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।
 










संबंधित समाचार