Hardoi: हरदोई पुलिस ने दरोगा पर लिया बड़ा एक्शन, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सरकारी पिस्टल और कारतूस न संभाल पाने वाले दरोगा को एसपी ने निलंबित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 March 2024, 4:36 PM IST
google-preferred

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एसपी ने दरोगा पर बड़ी कार्रवाई की है।  जिले में नौ एमएम की सरकारी पिस्टल और दस कारतूस चोरी  की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले उपनिरीक्षक को लापरवाही का दोषी मानते हुए एसपी ने निलंबित कर दिया। पूरे मामले की विस्तृत जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:: यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, रेणुका मिश्रा को हटाया गया 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  दरोगा ने शुक्रवार को क्लब में रखे अपने बक्से से पिस्टल और कारतूस चोरी होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी थी। शहर कोतवाली में उन्होंने पिस्टल चोरी होने की तहरीर दी थी, जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। इस घटना को लेकर एसपी केसी गोस्वामी ने जोगेंद्र को भी बेहद लापरवाह माना था।

जानकारी के अनुसार यूपी-112 की पीआरवी 2714 पर एसआई जोगेंद्र सिंह कमांडर के पद पर तैनात हैं। उन्हें सरकारी पिस्टल 9 एमएम नंबर-1869 2773 स्वीकृत है। कोतवाली शहर पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह 4 और 5 मार्च तक छुट्टी (सीएल) लेकर अपने घर आ गया हुआ था। 

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर में पेपर लीक मामले में पुलिम का बड़ा एक्शन, चार गिरफ्तार 

प्राथमिक जांच के बाद एसपी ने जोगेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि पूरे मामले की विस्तृत जांच सीओ सिटी अंकित मिश्रा को सौंपी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे विभागीय कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। बता दें कि दरोगा पर पूर्व में भी कई बार लापरवाही के लिए दंडित किया जा चुका है।