UP Paper Leak: सिद्धार्थनगर में पेपर लीक मामले में पुलिम का बड़ा एक्शन, चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 February 2024, 6:54 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: गोरखपुर के एसओजी, सर्विलांस सेल, एसटीएफ युनिट और पुलिस द्वारा प्रदेश में आयोजित उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

इन आरोपियों के पास से परीक्षार्थियों की मार्कशीट, परीक्षा प्रवेश पत्र, ब्लैंक चेक और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

यह भी पढें: गोरखपुर जिले का अनोखा मामला: मरीज के पेट में मिला लोहे का बेलन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा बताया गया कि जितेन्द्र कुमार भारती द्वारा तीन लाख रुपये व अभ्यर्थी से गारण्टी के रुप में मूल मार्कशीट, ब्लैंक चेक लेकर अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले सॉल्वर व्हाट्सऐप के माध्यम से परीक्षा की उत्तर कुंजी उपलब्ध कराते है। 

यह भी पढें: आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरे को लगी गोली; देवरिया, संत कबीर नगर तक थी दहशत

जितेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि उसको प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी संजय गौड़ तथा बिट्टू यादव द्वारा परीक्षा से 2 घण्टे पूर्व व्हाटस्ऐप पर उपलब्ध कराया गया था। 

आरोपियों द्वारा बताया गया कि उन लोगों ने अभ्यर्थियों से पैसा, ब्लैंक चेक, मार्कशीट गारण्टी के रुप में पहले से ही रख लेते हैं तथा परीक्षा पास होने पर तीन-तीन लाख रुपये लेने की डील हुई थी।

Published : 
  • 28 February 2024, 6:54 PM IST

Advertisement
Advertisement