हमीरपुर: DM का अनोखा अंदाज, तिल के खेत में हसिया से काटी फसल

हमीरपुर के जिलाअधिकारी घनश्याम मीणा का अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, डीएम ने मंगलवार को तिल के खेत में जाकर हसियासे फसल की कटाई की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 October 2024, 1:09 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: (Hamirpur) जनपद में जिलाअधिकारी घनश्याम मीणा (DM Ghanshayam Meena) का अनोखा अंदाज सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा हैं, डीएम ने मंगलवार को तिल के खेत (Field) में जाकर हासिए से फसल (Crop) की कटाई (Cutting) की। 

कृषि उपज के अनुमानों का आकलन और ऑकड़ों के संकलन के लिए जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने तिल के खेत में जाकर किसान की मौजूदगी में खुद हंसिये से फसल की कटाई की।

किसानों को किया प्रोत्साहित

इस मौके पर जिलाधिकारी ने किसान से कृषि कार्यों की जानकारी ली। साथ ही जिलाधिकारी ने किसानों को वर्ष में एक से अधिक फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में किसान बन्धु एक से अधिक फसल कैसे उत्पादित कर सकते हैं, इसके लिए कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र ,उद्यान विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों द्वारा कार्य योजना / रणनीति बनाई जाए।

फसल काटते डीएम

ये रहे मौजूद

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री सुरेश कुमार ,तहसीलदार हमीरपुर अनुभव चंद्रा, सहायक सांख्यकीय अधिकारी ,सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल किसान आदि उपस्थित रहे।

Published : 
  • 1 October 2024, 1:09 PM IST