Hair Care Tips: बालों में ऐसे करें रीठा का इस्तेमाल, झड़ते-सफेद बालों की समस्या हो जाएगी दूर

यदि आपके बाल कम उम्र में ही सफेद और झड़ रहे हैं तो रीठा का पानी बहुत गुणकारी हो सकता है। कैसे, जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 March 2025, 11:48 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः हेयर फॉल और सफेद बाल की समस्या हर किसी को है, हर कोई इससे परेशान है। जब भी ऐसी कोई समस्या होने लगती है तो हम सभी मार्केट में मिलने वाले कैमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं, जिससे समस्या कम होने की जगह बढ़ने लगती है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, हम जो बालों में शैंपू यूज करते हैं, वो भी कैमिकल से भरे होते हैं, जिस कारण हमारे बाल सफेद व झड़ने लगते हैं। साथ ही इसका मुख्य कारण खराब लाइफस्टाइल भी है। अगर आप भी इन दो समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आप इसे रोकने के लिए रीठा का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

रीठा बालों को कई तरीके से फायदे पहुंचाता है, जो सभी के मुकाबले काफी तेज  है। यदि आप अपने बालों पर रीठा का इस्तेमाल उसके पानी के रूप में करते हैं तो यह ज्यादा बेहतर होगा। आइए आपको इसके फायदे और इसके इस्तेमाल के बारे में बताते हैं। 

बालों में ऐसे लगाएं रीठा का पानी 
जैसा कि आप जान ही चुके हैं कि रीठा बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। आप इसे बालों में शैंपू की जगह भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको सोने से पहले रीठा को गर्म पानी में भिगोकर रखना होगा और सुबह उसे छानकर अपने बालों में यूज कर लें। अगर आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करते हैं तो एक महीने में भी आपको रिजल्ट नज़र आ जाएगा। 

रीठा इस्तेमाल करने फायदे 
1. रीठा एक जड़ी-बुटी है, जिसके इस्तेमाल से सफेद बाल खत्म हो जाएंगे और यह आपके बालों को काला कर देगा।
2. यह आपके ड्राई बालों को सुधारने में मदद करेगा और हेल्दी बनाएगा। 
3. रीठा का पानी स्कैल्प की साफ-सफाई करता है और उसे सभी इंफेक्शन से बचाकर रखता है। 
4. रीठा खुजली और डैंड्रफ जैसी समस्याओं का भी खात्मा करता है। 
5. अगर आपके बालों में किसी भी तरह की समस्या हो तो आप तुरंत रीठा का पानी यूज करें।