

कोल्हुई में दोपहर बाद अचानक बारिश के साथ ओले पड़ने से मौसम ठंडा हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
महराजगंज: जनपद में कोल्हुई सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार की दोपहर बाद तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरे।
बेमौसम बारिश और ओले गिरने से जहां आम लोगों को गर्मी से निजात मिली हैं वहीं किसानों को नुकसान हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रविवार को सुबह खिली धूप निकली हुई थी, अचानक दोपहर बाद मौसम ने एकाएक करवट बदला और तेज आंधी चलने लगी।
थोड़ी ही देर में तेज हवाओं के बीच बारिश के साथ ओले भी पड़ने लगे। जिससे मौसम ठंडा हो गया है।