Gyanvapi Mosque: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के तहखानों का पहले दिन का सर्वे शांतिपूर्ण तरीके से पूरा, जानिये ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के तहखानों का पहले दिन का सर्वे पूरा हो गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 May 2022, 11:45 AM IST
google-preferred

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की धर्मिक नगरी वाराणसी के श्रृंगार गौरी मामले में आज ज्ञानवापी मस्जिद के तहखान के पहले दिन का सर्वे पूरा हो गया है। पहले दिन में तीन कमरों का सर्वे पूरा किया गया है। तहखाने में 5 कमरे मिले है। अब तहखाने के सर्वे का काम कल यानी रविवार को किया जाएगा। अभी तहखाने के कमरों का सर्वे करना बाकी है।

जानकारी के अनुसार, मस्जिद के तहखाने में कुल चार कमरे हैं, जिनमें से मुस्लिम पक्ष के पास तीन कमरे है और हिंदू पक्ष के पास एक है। तहखाने के तीन कमरों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। बता दें कि हिंदू पक्ष के पास वाले कमरे में दरवाजा नहीं है। इसलिए हिंदू पक्ष के पास जो कमरा है, उसे खोलने के लिए चाबी की जरूरत ही नहीं पड़ी, और ना ही सर्वे करने में कोई परेशानी हुई। यहां सर्वेक्षण का कार्य शांति तरीके से चल रहा है।

आज ज्ञानवापी मस्जिद के तहखान के सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्नर, उनके सहायक, वादी और प्रतिवादी के साथ ही दोनों पक्षों के वकील भी ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे के लिए एंट्री की। मस्जिद परिसर में दाखिल हुए सर्वे करने वाले सभी लोगों के मोबाइल फोन जमा कर लिए गए।

Published :