एक बार फिर 1 लाख करोड़ के पार हुआ जीएसटी कलेक्शन
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन पर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एक बार फिर जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए कितना हुआ इस बार जीएसटी कलेक्शन...
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन पर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। वित्त मंत्रालय ने द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी में जीएसटी से कुल कलेक्शन 1.02 लाख करोड़ रुपये हुआ है।
यह भी पढ़ें |
जीएसटी के वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ी
वहीं जनवरी 2018 में जीएसटी कलेक्शन 89,825 करोड़ रुपये हुआ था। बता दें कि चालू वित्त वर्ष में यह तीसरा ऐसा महीना है जिसमें जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। जनवरी से पहले पिछले साल अप्रैल और अक्टूबर में भी जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ के पार चला गया था।
यह भी पढ़ें |
PM नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ दिल्ली में हुई लूट
वित्त मंत्रालय से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2019 में कुल जीएसटी कलेक्शन 1,02,503 करोड़ रुपये हुआ। जिसमें केंद्रीय जीएसटी 17,763 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 24,826 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 51,225 करोड़ रुपये और सेस 8,690 करोड़ रुपये रहा है।