Pharma Company: इस बड़ी फार्मा कंपनी पर सरकार का सख्त एक्शन, इस दवा को बनाने से किया मना
सरकार ने बुधवार को कहा कि केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने मध्य प्रदेश के राज्य औषधि नियंत्रकों के साथ मिलकर फर्म राइमन लैब्स को खांसी का सिरप बनाने से मना किया है जो कैमरून में बच्चों की मौत से जुड़ी दवा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: सरकार ने बुधवार को कहा कि केन्द्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने मध्य प्रदेश के राज्य औषधि नियंत्रकों के साथ मिलकर फर्म राइमन लैब्स को खांसी का सिरप बनाने से मना किया है जो कैमरून में बच्चों की मौत से जुड़ी दवा है।
यह भी पढ़ें |
सरकार ने दवा कंपनियों के लिए संशोधित अनुसूची ‘एम’ दिशानिर्देश अधिसूचित किए
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैमरून के मामले में सीडीएससीओ, एसएलए के साथ उप संभाग इंदौर ने मैसर्स राइमन लैब्स की पड़ताल की थी और मध्य प्रदेश राज्य औषधि नियंत्रक के निष्कर्षों के आधार पर फर्म को विनिर्माण गतिविधि रोक देने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें |
Attorney General: रविदास मंदिर पुनर्निर्माण के लिए सरकार जमीन देने को तैयार
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 19 जुलाई को कैमरून को आपूर्ति किए गए खांसी सिरप को लेकर एक अलर्ट जारी किया था। इसमें कहा गया था कि विश्लेषण में पाया गया है कि उत्पाद में मिलावट के रूप में डाईथाइलीन ग्लाइकोल अस्वीकार्य मात्रा में मिला।