गोरखपुर: 35 गाड़ियों में भर जब पहुंची इंकम टैक्स की टीम गैलेंट इस्पात के मालिक चंद्र प्रकाश अग्रवाल के ठिकानों पर तो मचा हड़कंप, जानिये लेटेस्ट अपडेट

देश भर में गैलेंट इस्पात लिमिटेड के 32 ठिकानों पर इनकम टैक्स की जबरदस्त छापेमारी से इस समूह से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है लेकिन असली अफरा-तफरी देखने को मिली गोरखपुर में। जहां पर एक साथ 35 गाड़ियों में भरकर आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे और जबरदस्त छापेमारी की। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2023, 6:41 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: देश भर में गैलेंट इस्पात लिमिटेड (Gallantt Ispat Limited) के 32 ठिकानों पर इनकम टैक्स (Income Tax) की जबरदस्त छापेमारी चल रही है। गैलेंट ग्रुप पर बहुत बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी तथा कई तरह के आर्थिक अपराध करने के आरोप हैं। गैलेंट समूह के सीएमडी चन्द्र प्रकाश अग्रवाल उर्फ चंदू बाबू  (Chandra Prakash Agarwal) इस छापेमारी (Raid) के बाद चर्चा के केन्द्र में हैं और फिलहाल बड़ी मुसीबत में फंसे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चंदू अग्रवाल उर्फ चंदू बाबू के घर से लेकर फैक्ट्रियों और भाई तथा रिश्तेदारों के घर छापेमारी चल रही है। गैलेंट ग्रुप के पार्टनर के लखनऊ घर पर भी छापेमारी की कार्यवाही चल रही है।  

IT की कई टीमें लगभग 35 गाड़ियों से गोरखपुर पहुंची और एक-एक कागजात तथा इलेक्ट्रानिक डिवाइस की छानबीन कर रहे हैं। गैलेंट से कारोबारी रिश्ते रखने वालों के तमाम ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है। गैलेंट की सरिया यूनिट गोरखपुर के गीडा के साथ गुजरात में भी है। गैलेंट ग्रुप का स्टील संयंत्र उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सेक्टर 23, जीआईडीए, सहजनवा में स्थित है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: गोरखपुर के गैलेंट स्टील ग्रुप पर टूटीं इंकम टैक्स की कई टीमें, करोड़ों की कर चोरी का आरोप, देश के कई राज्यों में जबरदस्त छापेमारी, MD चंद्रप्रकाश अग्रवाल के उड़े होश, कई तरह के आर्थिक अपराध के हैं संगीन आरोप 

गुजरात में 6 जगह मारे गये छापे
डाइनामाइट न्यूज़ के अहमदाबाद संवाददाता के मुताबिक अकेले गुजरात में 6 जगह पर रेड चल रही है। गुजरात में सुबह सवेरे आयकर विभाग ने संदेह के घेरे मे आये टीएमटी बार (रॉड) बनाने वाली स्टील कंपनी गैलेंट मेटल इंडस्ट्रीज (GALLANTT METAL LIMITED) पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद वहां अफरातफरी मच गई। आयकर विभाग ने गैलेंट मेटल स्टील के सांखियाली, कच्छ और अहमदाबाद, सूरत समेत राज्य के 6 स्थानों पर स्थित प्लांट पर छापा मारा और जबरदस्त तलाशी अभियान चलाया। आईटी अधिकारियों की टीम जांच के लिए गैलेंट मेटल इंडस्ट्रीज के मालिक चंद्रप्रकाश अग्रवाल बंधुओं के घर भी पहुंची। अग्रवाल बंधुओं पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का आरोप है। गैलेंट मेटल का स्टील प्लांट गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है जो 2001 के भूकंप से तबाह हो गया था। वर्तमान में कंपनी स्पंज आयरन, मिल्ड स्टील बिलेट्स और री-रोल्ड उत्पादों (TMT बार) के उत्पादन के लिए कच्छ गुजरात में एक एकीकृत स्टील प्लांट का संचालन कर रही है। गैलेंट ग्रुप की फैक्ट्रियां उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से लेकर गुजरात के कच्छ तक स्थित हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ ने इन आयकर छापों पर गैलेंट समूह के मालिक चंद्र प्रकाश अग्रवाल का पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका। 

गोरखपुर (Gorakhpur) के गैलेंट स्टील ग्रुप पर गंभीर आर्थिक अपराध और व्यापक स्तर पर आयकर चोरी के आरोप हैं। देश में गैलेंट स्टील ग्रुप के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी से गैलेंट ग्रुप के मालिक एवं प्रबंध निदेशक चंद्रप्रकाश अग्रवाल उर्फ चंदू बाबू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इतने बड़े स्तर आयकर की छापेमारी से कंपनी से जुड़े लोगों में भी हड़कंप मच गया है।