बड़ी खबर: गोरखपुर के गैलेंट स्टील ग्रुप पर टूटीं इंकम टैक्स की कई टीमें, करोड़ों की कर चोरी का आरोप, देश के कई राज्यों में जबरदस्त छापेमारी, MD चंद्रप्रकाश अग्रवाल के उड़े होश, कई तरह के आर्थिक अपराध के हैं संगीन आरोप

डीएन संवाददाता

डाइनामाइट न्यूज़ पर इस वक्त एक बड़ी खबर आयकर के छापों से जुड़ी हुई आ रही है। इंकम टैक्स की कई टीमों ने यूपी से लेकर गुजरात और दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक में ताबड़तोड़ छापे मारे हैं। इसको लेकर गोरखपुर का गैलेंट स्टील ग्रुप बुरी तरह परेशान हो उठा है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

गैलेंट स्टील ग्रुप पर इंकम टैक्स की जबरदस्त रेड
गैलेंट स्टील ग्रुप पर इंकम टैक्स की जबरदस्त रेड


नई दिल्ली/अहमदाबाद: बुधवार की सुबह गैलेंट इस्पात ग्रुप (Gallantt Ispat Limited) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर चंद्र प्रकाश अग्रवाल उर्फ चंदू अग्रवाल (Chandra Prakash Agarwal) के लिए बहुत बुरी खबर लेकर सामने आयी। काफी बड़े पैमाने पर आयकर की चोरी करने के आरोप में इंकम टैक्स की कई सारी टीमों ने एक साथ गैलेंट स्टील ग्रुप के देश भर में स्थित कई राज्यों यूपी से लेकर गुजरात और दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक में ताबड़तोड़ छापे मारे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के अहमदाबाद संवाददाता के मुताबिक अकेले गुजरात में 6 जगह पर रेड चल रही है। गुजरात में सुबह सवेरे आयकर विभाग ने संदेह के घेरे मे आये टीएमटी बार (रॉड) बनाने वाली स्टील कंपनी गैलेंट मेटल इंडस्ट्रीज (GALLANTT METAL LIMITED) पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद वहां अफरातफरी मच गई। आयकर विभाग ने गैलेंट मेटल स्टील के सांखियाली, कच्छ और अहमदाबाद, सूरत समेत राज्य के 6 स्थानों पर स्थित प्लांट पर छापा मारा और जबरदस्त तलाशी अभियान चलाया। आईटी अधिकारियों की टीम जांच के लिए गैलेंट मेटल इंडस्ट्रीज के मालिक चंद्रप्रकाश अग्रवाल बंधुओं के घर भी पहुंची। अग्रवाल बंधुओं पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का आरोप है। गैलेंट मेटल का स्टील प्लांट गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है जो 2001 के भूकंप से तबाह हो गया था। वर्तमान में कंपनी स्पंज आयरन, मिल्ड स्टील बिलेट्स और री-रोल्ड उत्पादों (TMT बार) के उत्पादन के लिए कच्छ गुजरात में एक एकीकृत स्टील प्लांट का संचालन कर रही है। गैलेंट ग्रुप की फैक्ट्रियां उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर से लेकर गुजरात के कच्छ तक स्थित हैं।

गोरखपुर के गैलेंट स्टील ग्रुप पर गंभीर आर्थिक अपराध और व्यापक स्तर पर आयकर चोरी के आरोप हैं। देश में गैलेंट स्टील ग्रुप के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी से गैलेंट ग्रुप के मालिक एवं प्रबंध निदेशक चंद्रप्रकाश अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इतने बड़े स्तर आयकर की छापेमारी से कंपनी से जुड़े लोगों में भी हड़कंप मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के गोरखपुर संवाददाता के मुताबिक गैलेंट ग्रुप की फैक्ट्रियों, कार्यालयों और इसके मालिक के आवास पर छापेमारी चल रही है। अकेले गोरखपुर इलाके में लगभग 35 गाड़ियों से इंकमटैक्स के अफसरों ने पहुंच व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। गैलेंट इस्पात समूह से व्यापारिक रिश्ते रखने वाले लोगों को भी आयकर विभाग ने अपने राडार में लिया है। देश भर के कई ठिकानों पर एक साथ रेड पड़ने से गैलेंट के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में जांच और सुरक्षा एजेंसियों के अफसर गैलेंट के ठिकानों की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: 35 गाड़ियों में भर जब पहुंची इंकम टैक्स की टीम गैलेंट इस्पात के मालिक चंद्र प्रकाश अग्रवाल के ठिकानों पर तो मचा हड़कंप, जानिये लेटेस्ट अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ ने इन आयकर छापों पर गैलेंट समूह के मालिक चंद्र प्रकाश अग्रवाल का पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका। 

बेहद कम समय में तरक्की की नयी उड़ान

लोग गैलेंट इस्पात समूह की बेहद कम समय में तरक्की की नयी उड़ान से हैरान है। इन लोगों का मानना है कि कहीं क कहीं पर्दे के पीछे से बड़ा खेल हुआ है, जिसकी वजह से यह समूह इतने कम समय में अपनी कारोबारी ताकत को मामूली शुरुआत से देश के कई राज्यों में फैला लिया है। असलियत क्या है यह तो जांच के बाद ही सामने आयेगा।










संबंधित समाचार