Gorakhpur News: यूपी के इस जिले में अचानक ये क्या हुआ, चारों तरफ धुआ ही धुआ; नजारा देख कांप गए लोग

Rani Tibrewal

गोरखपुर:शाहपुर थाना क्षेत्र में टेंट हाउस में भीषण आग, चार दमकल गाड़ियां मौके पर पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी के इस जिले में अचानक ये क्या हुआ
यूपी के इस जिले में अचानक ये क्या हुआ


गोरखपुर: वैसे तो आगजनी की घटनाएं आम हो चुकी है। किसी ना किसी वजह से आग लगने की घटना होती रहती है। ऐसी घटनाओं में लोगों को लाखों का नुकसान होता है। जहां फिर एक बार यूपी के गौरखपुर से ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।  चलिए जानते हैं क्या है डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट  

यह है पूरा मामला

दरअसल  गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर शाहबाजगंज में  नरेंद्र श्रीवास्तव का टेंट हाउस  के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे टेंट हाउस को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: होली- रमजान में नहीं चलेगी गुंडागर्दी! गोरखपुर में किए जा रहे हैं ये तगड़े इंतजाम

किस वजह से  लगी आग

आग लगने का कारण अभी अज्ञात आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। पीड़ित टेंट मालिक नरेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि लाखों के समान जल कर खाक हो  गया है ,फिलहाल अभी पीड़ित टेंट हाउस के मालिक ने लगभग 20 लाख के सामान जलने का दावा किया  है। 

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

यह भी पढ़ें | Sonbhadra Crime: घर में आराम से सो रहा था पूरा परिवार, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा मच गया कोहराम

दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग से टेंट हाउस में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। इस  घटना में किसी प्रकार का जन हानि नहीं हुआ है , ना ही हताहत होने की सूचना सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन आपको बता दें कि ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले ही ऐसी घटनाएं इस जिले से सामने आ चुकी है।  










संबंधित समाचार