Gorakhpur Kidnapping: गोरखपुर में व्यापारी पुत्र के अपहरण पर पुलिस का बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक कारोबारी के बेटे के अपहरणकांड पर पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 January 2025, 3:26 PM IST
google-preferred

गोरखपुर:  जनपद के राजघाट थाना क्षेत्र में एक सर्राफा कारोबारी के बेटे के अपहरण का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। इस अपहरणकांड को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ आपको पहले भी जानकारी दे चुका है। अब इस घटना पर पुलिस का बड़ा बयान भी सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक राजघाट थाना क्षेत्र के व्यापारी भीमराव मारुति का पुत्र रोहित मारुति बाईट रात को चाय पीने के लिए निकला था। थोडी देर बाद गोलघर के जीडीए टावर पहुंचने पर उसके मोबाइल पर दस करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। 

इस मामले में बताया गया कि अपहर्ता ने उसके पिता को पत्र भेजकर 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी और फिरौती न देने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

अब इस मामले पर गोरखपुर पुलिस का कहना है कि यह प्रकरण थाना राजघाट क्षेत्रान्तर्गत स्थित चौधरी गली से संबंधित है। जाँच के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि गुमशुदा व्यक्ति द्वारा स्वयं ऑनलाइन रेपिडो बुक कर अपनी जैकेट व फिरौती का एक पत्र रेपिडो वाले के माध्यम से अपने घर भेजा गया व अपने पिता का मोबाइल नंबर भी दिया गया था। 

पुलिस ने अपने बयान में बताया कि गुमशुदा व्यक्ति द्वारा खदु ऑनलाइन माध्यम से रैपिडो को पैसा भी स्वयं अपने फोन से दिया गया था। 

पुलिस का कहना है कि घरवालों से पूछताछ के क्रम में यह तथ्य भी प्रकाश में आया है कि गुमशुदा व्यक्ति पर लाखों रुपये का कर्ज भी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर गुमशुदगी दर्ज कर, सर्विलांस के माध्यम से अन्य जानकारी की जा रही है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Published : 
  • 23 January 2025, 3:26 PM IST