Gorakhpur: मोहद्दीपुर सड़क हादसे में घायल मासूम ने भी तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई 6

यूपी के गोरखपुर में हुए मोहद्दीपुर सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल मासूम ने भी दम तोड़ दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 December 2024, 12:55 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के कैंट क्षेत्र के मोहद्दीपुर में 6 दिसंबर की रात हुए भीषण सड़क हादसे में घायल 8 वर्षीय मासूम अंगद ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लेबर कॉलोनी निवासी विक्रांत के पुत्र अंगद को हादसे के बाद गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। लेकिन आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखे जाने के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। इससे पहले इस दर्दनाक हादसे में अंगद के पिता विक्रांत और उसकी दो बहनों की भी मौत हो चुकी है।  

इस घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।