Gorakhpur Crime: हादसा या हत्या! मैजिक चालक ने दो युवतियों को कुचला, एक की हुई दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर के चौरी चौरा इलाके में हुई एक दर्दनाक घटना में एक युवती की मौत हो गई और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मैजिक चालक गिरफ्तार
मैजिक चालक गिरफ्तार


गोरखपुर: गोरखपुर के चौरी चौरा इलाके में हुई एक दर्दनाक घटना में एक युवती की मौत हो गई और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के मुख्य आरोपी गुलजार अली उर्फ रहमान अली उर्फ अरमान अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवददाता के अनुसार, पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किये गये मैजिक वाहन भी बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, 5 जनवरी, 2025 को आरोपी ने जानबूझकर अपनी मैजिक गाड़ी से दो युवतियों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुलजार अली उर्फ रहमान अली उर्फ अरमान अली निवासी बड़ी कैथवलिया, थाना एम्स, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।

पुलिस को टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर नागेन्द्र मणि, कॉन्सेटेबल पिन्टू कुमार यादव, कॉन्सेटेबल दिनेश सिंह, कॉन्सेटेबल कुंवर विजय सिंह, कॉन्सेटेबल कृष्ण कुमार गौड़ हैं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 

यह भी पढ़ें | Crime News: झगड़े में बीच-बचाव कर रहे डेयरी संचालक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने तीन लोगों खिलाफ लिया ये एक्शन

 










संबंधित समाचार