अमेठी: कैंटीन पर रुकी थी बस, इतने में 21 लाख का सोना पार, एएसपी और सीओ ने जांच की शुरू
यूपी के अमेठी से एक बस से 21 लाख रूपये का सोना चोरी हो गया। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
अमेठी: जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की कैंटीन पर रुकी जनरथ बस से एक कोरियर कंपनी के एजेंट के बैग से करीब 21 लाख रुपये का सोना गायब हो गया। बस चलने पर जब कंपनी के एजेंट ने बैग चेक किया तो उसके होश उड़ गए, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। एएसपी और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बाजार शुकुल इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गनेशीपुरवा सेवरा गांव के पास यूपीडा की कैंटीन है। यहां लखनऊ से निकली जनरथ बस कैंटीन पर पहुंची। बस रुकने के बाद बस यात्री उतर कर चाय-नाश्ता करने लगे। इस बस में राजस्थान के धौलपुर निवासी रामसेवक परमार भी सवार था, जो लखनऊ की एक कोरियर कंपनी के लिए काम करता है। वह लखनऊ से 300 ग्राम सोना लेकर बस से गोरखपुर के एक व्यापारी को देने जा रहा था, जिसकी कीमत करीब 21 लाख रुपये थी।
यह भी पढ़ें |
अमेठी में मानवता शर्मसार, माता-पिता फूल सी बच्ची को फेंककर फरार
पीड़ित के मुताबिक यह सोना पैकेट में था, जिसे उसने अपनी बैग में रखा था। जब कैंटीन से बस आगे के लिए रवाना हुई तो उसने अपना बैग देखा तो काफी हल्का था और जब उसने चेक किया तो उसमें से सोना गायब था। यह देखकर उसके होश उड़ गए। उसने बस से उतरकर कैंटीन पर ही पुलिस को सूचना दी। इस दौरान बस निकल चुकी थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बस को सुल्तानपुर इलाके में एक्सप्रेसवे पर ही रुकवा लिया।
एएसपी हरेंद्र कुमार, सीओ अतुल सिंह और थाने की टीम ने जाकर बस की जांच की, लेकिन उसमें सोने का पता न चल सका। पुलिस ने कैंटीन के सीसीटीवी फुटेज व अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कैंटीन के ठेकेदार और कोरियर कंपनी के जिम्मेदारों को भी बुलाया है।
यह भी पढ़ें |
Amethi: महिला से दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन दबाव बनाने का आरोप, केस दर्ज