Uttar Pradesh: कानपुर में घाटमपुर इंस्पेक्टर की मनमानी आई सामने, कंपनी कमांडर ने लगाया ये बड़ा आरोप

कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में चौबेपुर के तत्कालीन एसओ विनय तिवारी द्वारा गैंगस्टर विकास दुबे को मदद पहुंचाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है और जांच जारी है। इसी बीच घाटमपुर इंस्पेक्टर सच्चिदानंद की बड़ी मनमानी सामने आई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है पूरा मामला..

Updated : 7 July 2020, 5:03 PM IST
google-preferred

कानपुरः चौबेपुर एसओ की मनमानी सामने आने के बाद उसे निलंबित कर बिकरू हत्याकांड में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है। इसी दौरान घाटमपुर इंस्पेक्टर सच्चिदानंद द्वारा एनआईसी के माध्यम से ड्यूटी मिलने पर वहां ड्यूटी लेने पहुंचे कृष्ण कुमार मिश्रा के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के इस राजदार पर कसा यूपी एसटीएफ ने शिकंजा

कंपनी कमांडर कृष्ण कुमार मिश्रा का कहना है की घाटमपुर थाने में 60-70 होमगार्ड ड्यूटी कर रहे हैं। कृष्ण कुमार ने घाटमपुर इंस्पेक्टर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग उठाई है। साथ ही कहा है इंस्पेक्टर द्वारा जबरन एनआईसी के द्वारा ड्यूटी लगाये जाने के बाद भी थाने में आमद न किये जाने पर उन्हें उनका दैनिक भत्ता दिलाया जाये।

यह भी पढ़ें: कई पुलिस कर्मी शक और जांच के दायरे में, चौबेपुर थाने के लिये 10 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर

ये भी आरोप है की बीते कई दिनों से एसएसपी ऑफिस के चक्कर काटने को मजबूर हैं। इसके बाद भी उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है।

Published :