

कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में चौबेपुर के तत्कालीन एसओ विनय तिवारी द्वारा गैंगस्टर विकास दुबे को मदद पहुंचाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है और जांच जारी है। इसी बीच घाटमपुर इंस्पेक्टर सच्चिदानंद की बड़ी मनमानी सामने आई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है पूरा मामला..
कानपुरः चौबेपुर एसओ की मनमानी सामने आने के बाद उसे निलंबित कर बिकरू हत्याकांड में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है। इसी दौरान घाटमपुर इंस्पेक्टर सच्चिदानंद द्वारा एनआईसी के माध्यम से ड्यूटी मिलने पर वहां ड्यूटी लेने पहुंचे कृष्ण कुमार मिश्रा के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है।
ये भी आरोप है की बीते कई दिनों से एसएसपी ऑफिस के चक्कर काटने को मजबूर हैं। इसके बाद भी उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है।