Kanpur Encounter: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के इस राजदार पर कसा यूपी एसटीएफ ने शिकंजा
कानपुर पुलिस हत्याकांड में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एक खास राजदार पर यूपी एसटीएफ ने शिकंजा कसा है, जिससे पूछताछ जारी है। पढिये, पूरी रिपोर्ट..
लखनऊ: कानपुर पुलिस हत्याकांड में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तेजी से तलाश के बीच उससे जुड़े उसके एक खास राजदार को यूपी एसटीएफ ने हिरासत में लिया है। यूपी एसटीएफ के शिंकजे में आये हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का राजदार और फाइनेंसर जय वाजपेयी से लखनऊ में पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि विकास दूबे की करोड़ों रूपये की अकूत संपत्ति और काले कारोबार को जय बाजपेयी ही मैनेज करता और ठिकाने लगाता था।
यूपी एसटीएफ द्वारा जय वाजपेयी को कानपुर से लखनऊ लाया गया है। बताया जाता है कि जय बाजपेयी ही विकास दुबे की अघोषित संपत्तियों समेत हर तरह की काली कमाई को ठिकाने लगाता है। जय ही उसको संपत्ति से जुड़ी हर सलाह देता था। माना जा रहा है कि जय के पास विकास से जुड़ी कई अहम जानकारियां हैं, जो विकास दूबे तक पहुंचने में मददगार हो सकती है। साथ ही उसके काले कारोबार का कच्चा चिट्ठा भी खोलने में बेहद जरूरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ के शिंकजे में आया जय वायपेयी हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे का पैसा रियल इस्टेट तथा शराब के कारोबार में लगाता था। इसके अलावा उसके काले पैसे को भी जय ही ठिकाने लगाता था और विकास को वित्तीय सलाह देता था। जानकारी के मुताबिक हाल ही में जय बाजपेयी ने दुबई में 15 करोड़ में एक फ्लैट खरीदा था। इस खरीद फरोख्त से भी विकास दूबे के तार जुड़े हो सकते है।
लखनऊ में एसटीएफ की गिरफ्त में जय बाजपेयी से पूछताछ जारी है। एसटीएफ को उम्मीद है कि हिस्ट्रीशीटर विकास के इस राजदार और फाइनेंसर से उसको कई अहम जानकारियां मिल सकती है।
यह भी पढ़ें |
उज्जैन कोर्ट में वकीलों की नारेबाजी, गैंगस्टर विकास ने पुलिस पूछताछ में किये बड़े खुलासे, चार्टेड प्लेन से UP लायेगी STF