Fatehpur: थाने से आया फोन, कहा- तुम्हारा बेटा रेप केस में फंसा है, कारोबारी ने दिये डेढ़ लाख रुपये, जानिये क्या हुआ आगे
फ़तेहपुर के सर्राफा कारोबारी से उसके बेटे को रेप केस में जेल भेजने के नाम पर लगभग डेढ़ लाख रुपये ले लिये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: साइबर अपराधियों ने सर्राफा कारोबारी को अपना शिकार बना डला। कारोबारी के बेटे को फर्जी रेप केस में फंसाकर जेल भेजने के नाम पर वाराणसी के सदर बाजार से फेक कॉल की गई और इसके बेटे के बचाने के लिये उनसे 1 लाख 40 हजार रुपये अपराधियों के खाते में डलवा दिये गये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित ने अब थाने में सूचना देकर मामले में कार्यवाही की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: नलकूप खण्ड के फर्जीवाड़े की आवाज पहुंची सीएम तक
जानकारी के अनुसार सर्राफा ब्यवसाई राजू पुरवार के बेटे को फर्जी रेप केस में जेल भेजने के लिए उनकी पत्नी के पास फोन किया। बेटे को बचाने के लिये उनसे पहले एक लाख की मांग की गई। एक लाख रूपये अपराधियों के बताये खाते में ट्रांसफर किये गये।
साइबर अपराधियों ने एक लाख मिलने के बाद कारोबारी के बेटे को रेप केस में जेल भेजने न भेजने के नाम पर 40 हजार दोबारा मांगे। पीड़िता ने बेटे को बचाने के चक्कर में साइबर अपराधियों को 1 लाख 40 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर करके दे दिये।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 24 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
जब कारोबारी को इसकी जानकारी हुई तो मामला पूरा फर्जी निकला, जिसके बाद उन्होने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।