वन विभाग की कार्रवाई! टीम ने जब्त की हैरान कर देने वाली चीजें; जानें पूरी खबर

डीएन संवाददाता

वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जंगलों से हैरान कर देने वाली चीज को जब्त किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

परसामलिक में वन विभाग की छापेमारी
परसामलिक में वन विभाग की छापेमारी


परसामलिक: उत्तरी चौक रेंज में परसामलिक पुलिस स्टेशन क्षेत्र के घदाहवा में, वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की और 12 टुकड़े सखू और गोल बोटा बरामद किए। हालांकि, लकड़ी का माफिया मौके से बच गया।

डायनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार, उत्तर चौक रेंज घदाहवा बीट के शीशानिया उर्फ शीशामहल पुलिस स्टेशन ने पारसमालिक के निवासी परसमालिक के निवासी संजय साहानी के बगीचे से सखू लकड़ी बरामद की।

यह भी पढ़ें | इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, जानिए जीतने के बाद महराजगंज की जनता को क्या मिलेंगी बड़ी सौगातें

वन विभाग को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि संजय सहनी शीशानिया उर्फ शीशामहल कल्याणपुर के बगीचे में सखू कर रहे हैं। जानकारी के आधार पर, टीम ने छापा मारा और वन निरीक्षक जीताेंद्र गौर के नेतृत्व में लकड़ी को जब्त कर लिया।

हालांकि, आरोपी बच गया। विभाग की टीम अब अभियुक्त की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें | पनियरा के नहर में डूबकर बुजुर्ग की मौत, शव बरामद










संबंधित समाचार