अमेरिका में डे केयर सेंटर में आग लगने से पांच बच्चों की मौत
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया प्रांत में एक ‘डे केयर सेंटर’ में आग लगने के कारण रविवार को कम से पांच बच्चों की मौत हो गयी।
वाशिंगटन: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया प्रांत में एक ‘डे केयर सेंटर’ में आग लगने के कारण रविवार को कम से पांच बच्चों की मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र
यह हादसा उत्तरी पेंसिल्वेनिया के झील शहर एरी में रविवार तड़के हुआ। एरी के अग्निशमन विभाग के प्रमुख गाइ सेंटोन ने बताया कि आग एरी स्थित एक ‘थ्री-स्टोरी’ इमारत में लगी थी।
यह भी पढ़ें |
पेरिस जलवायु समझौते से अलग होगा अमेरिका
Five children dead after Pennsylvania house fire pic.twitter.com/dTkeBZtpsk
— Reuters Top News (@Reuters) August 12, 2019
उन्होंने बताया कि मृतक बच्चों की उम्र आठ महीने से लेकर सात वर्ष थी। ‘डेयर सेंटर’ के मालिक को उपचार के लिए एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Police say five children have died in a fire at a Pennsylvania (US) daycare center: The Associated Press
यह भी पढ़ें | International News: पोम्पियो ने कहा- बर्लिन सम्मेलन से लीबिया में हथियारों के प्रवाह में कमी की उम्मीद
— ANI (@ANI) August 11, 2019
यह भी पढ़ें: शिकागो में गोलीबारी, छह लोग घायल
स्थानीय मीडिया के अनुसार ‘डे केयर सेंटर’ को स्थानीय प्रशासन द्वारा मार्च 2020 तक प्रमाणित किया गया है। एरी पेंसिल्वेनिया प्रांत का चौैथा बड़ा शहर है और यहां के आबादी लगभग 100,000 है। (वार्ता)