

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
रांची: झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले चरण में बीजेपी और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है। वहीं 30 सीटों पर अगले चरण का चुनाव 20 नवंबर को होना है। आज जिन 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें 17 जनरल, 20 ST और 6 SC सीटें हैं।
683 कैंडिडेट आजमा रहे किस्मत
वोटिंग के लिये कुल 29562 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं। इनमें से 5042 शहरी और 24520 बूथ ग्रामीण इलाकों में हैं। 43 में से 29 सीटों को संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आज पहले चरण में 683 कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 609 पुरुष व 73 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर है।
इसके अलावा आज केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। बता दें कि केरल की वायानाड सीट पर कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को उम्मीदवार बनाया है।