Fire in Train: गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ा हादसा, पेंट्री कार में लगी भीषण आग
गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक्सप्रेस ट्रेन की पेंट्री कार में भीषण आग लग गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नंदुरबार: महाराष्ट्र के नंदुरबार रेलवे स्टेशन के पास गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़ा हादसा हो गया। शनिवार को एक्सप्रेस ट्रेन की पेंट्री कार में भीषण आग लग गई है। इस बात की जानकारी रेल मंत्रालय ने दी है।
रेल मंत्रालय ने कहा कि ट्रेन नंबर 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पेंट्री कार में शनिवार को करीब 10.35 बजे आग लगने का पता चला है। ये आग तब लगी जब ट्रेन नंदुरबार रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर रही थी।
यह भी पढ़ें |
Fire Accident: नोएडा की एक फैक्टरी में लगी भीषण आग, 4 लोग झुलसे, एक की मौत
ट्रेन में आग की खबर मिलने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी दी गई। ट्रेन की पैंट्री में आग लगने के बाद तुरंत पैंट्री कार को ट्रेन से अलग कर दिया गया। जिसकी वजह से इस हादसे कोई हताहत नहीं हुआ।
रेल मंत्रालय ने पुष्टि कर बताया ट्रेन में सफर कर रहे सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नौतनवा में दर्दनाक हादसा, एक चिंगारी ने बुझाये घर के दो चिराग, भाई-बहन की जिंदा जलकर मौत
पश्चिम रेलवे ने बताया कि एक मेडिकल टीम और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रेन में कुल 22 कोच थे और पेंट्री कार 13वां कोच था।