Fire in Maharashtra: छत्रपति संभाजी नगर में फर्नीचर की दुकानों में लगी भीषण आग, जानें कैसे हुई घटना

महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां छत्रपति संभाजी नगर में आजाद चौक क्षेत्र में स्थित फर्नीचर की दुकानों में अचानक आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 20 March 2025, 9:38 AM IST
google-preferred

महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजी नगर में आजाद चौक क्षेत्र में स्थित फर्नीचर की दुकानों में अचानक आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियाँ तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, इंस्पेक्टर दिलीप ने बताया कि आग फर्नीचर की दुकानों में तेजी से फैल गई, जिसके कारण लाखों का माल जलकर खाक हो गया। उन्होंने कहा, आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है।

व्यापारियों का कहना है कि इस घटना से उन पर गंभीर वित्तीय संकट आ सकता है, क्योंकि आग में उनका सारा इन्वेंटरी जलकर खाक हो गया है। 

Published : 
  • 20 March 2025, 9:38 AM IST