फतेहपुर: बिलंदा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, चार बकरियां मरीं, लाखों का नुकसान

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा गांव में अचानक धुंआ ही धुंआ देखने को मिला। जिससे हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 March 2025, 5:56 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा गांव में शनिवार दोपहर एक घर में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

लाखों का सामान जलकर राख 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस आग में चार बकरियां मर गईं, जबकि एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। इसके अलावा घर में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर व अन्य कीमती सामान भी आग में जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस हादसे में उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

 ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया

आग लगते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

 शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के असली कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जाएगी। फिलहाल प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।