Fire Breaks Out in Delhi: मुंडका औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में लगी आग, रोबोट वॉटर बाउजर की मदद से आग पर पाया काबू

मुंडका औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कार एक्सेसरीज बनाने वाली एक फैक्ट्री में शनिवार दोपहर को आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 May 2024, 8:28 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मुंडका औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कार एक्सेसरीज बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार दोपहर को आग लग गई। डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए परिसर के अंदर एक रोबोट वॉटर बाउजर भेजा गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली के मुंडका औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कार एक्सेसरीज बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार दोपहर को आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि आग की इस घटना पर रोबोट के इस्तेमाल से काबू पाया गया। 

इस हादसे में दिल्ली फायर सर्विसेज के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें शाम साढ़े चार बजे एक कॉल आई। जिसमें बताया गया कि मेट्रो पिलर नंबर 610 के पास स्थित फैक्ट्री में आग लग गई है। 

हादसे की सूचना मिलने के बाद कम-से-कम 28 दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया और उन्होंने रात 9 बजे आग पर काबू पा लिया।

डीएफएस के एक अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए परिसर के अंदर एक रोबोट वॉटर बाउजर भेजा गया। अधिकारी ने यह भी बताया कि ये फैक्ट्री एक मंजिला घर में स्थित थी जो एक बड़े क्षेत्र में फैल गई। हालांकि, हादसे में किसी भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

Published : 
  • 26 May 2024, 8:28 AM IST

Advertisement
Advertisement