बलिया में डॉक्टर के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

बलिया के एक अस्पताल की लिफ्ट से बीते दिन महिला का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने मामले में अब डॉक्टर के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शव अस्पताल की लिफ्ट से बरामद
शव अस्पताल की लिफ्ट से बरामद


बलिया: जनपद के एक अस्पताल की लिफ्ट से गुरूवार को एक महिला का शव बरामद किया गया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मामले में अब डॉक्टर के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के विजयीपुर का है। 302 और 301 जैसे गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने के बावजूद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

क्या है पूरा मामला 

23 जनवरी को एक महिला अपनी बहू को डिलीवरी कराने के लिए शहर के डॉक्टर शशि कला के नर्सिंग होम में पहुंची थी। बताया जाता है कि बहु के साथ गई उसकी सास का अस्पताल में कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन महिला नहीं मिली। परेशान परिजनों ने हॉस्पिटल व्यवस्थापक से सीसीटीवी देखने की भी गुहार लगाई।

आरोप है कि परेशान परिजनों की गुहार के बाद भी हॉस्पिटल व्यवस्थापक ने सीसीटीवी नहीं देखी और बहाने बनाते रहे। बाद में लापता महिला के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस के पास गुमशुदगी की तहरीर दी। 

गुरूवार तड़के पीड़ित परिजनों को अस्पताल के लिफ्ट में महिला का शव पड़ा होने की सूचना दी गई। अस्पताल की लिफ्ट में महिला का शव मिलने के बाद पीड़ित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल प्रशासन की लापरवाही से महिला की मौत हुई।










संबंधित समाचार