जीएसटी से सरकार को मिला 92150 करोड़ रुपये का राजस्व

वित्त मंत्रालय के मुताबिक सितंबर माह में सरकार को जीएसटी के रूप में 42.91 लाख व्यापारियों से 92150 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। सितंबर माह में केंद्रीय जीएसटी के तहत 14,042 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी के तहत 21172 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

Updated : 25 October 2017, 2:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय को सितंबर माह में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के रूप में 42.91 लाख व्यापारियों से 92150 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। वित्त मंत्रालय ने सितंबर महीने के नये आकडे़ जारी कर बताया कि सितंबर में केंद्रीय जीएसटी के तहत 14,042 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी के तहत 21172 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

देश में 1 जुलाई 2017 को लागू हुए जीएसटी को चार महीने पूरे होने वाले हैं। जीएसटी लागू होने के बाद विभिन्न माध्यमों  के तहत अब कुल कलेक्शन 92150 करोड रूपये के आसपास रहा।

वित्त मंत्रालय के जारी आकड़ों के अनुसार जुलाई महीने में जीएसटी कलेक्शन 95 करोड हुआ। वहीं अगस्त महीने में घटकर 91 हजार करोड़ रुपये रहा, जबकि सितंबर में जीएसटी कलेक्‍शन जुलाई के मुकाबले जहां कम है वहीं अगस्‍त के मुकाबले ज्‍यादा रहा। जीएसटी लागू होने के बाद लगभग एक दर्जन से ज्यादा कर समाहित हो गये हैं।
 

Published : 
  • 25 October 2017, 2:11 PM IST