

कांग्रेस ने दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी। वरिष्ठ नेता परवेज हाशमी को ओखला से टिकट दिया गया है।
नई दिल्ली: कांग्रेस ने दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी और अंतिम सूची जारी कर दी। वरिष्ठ नेता परवेज हाशमी को ओखला से टिकट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- सरकार गरीबों के साथ...
कांग्रेस चुनाव समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक ने यह सूची जारी करते हुए बताया कि सूची में पांच उम्मीदवार शामिल है। पार्टी ने जय प्रकाश पंवार को मादीपुर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया है। मुकेश शर्मा को विकासपुरी, प्रवीण राणा को बिजवासन तथा मोहिंदर चौधरी को महरौली से टिकट दिया गया है।
INC COMMUNIQUE
Third List of party candidates for the Legislative Assembly of NCT Delhi pic.twitter.com/7fw3lMjjlH
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 21, 2020
यह भी पढ़ें: CAA-NRC पर विपक्षियों संग सोनिया गांधी की बैठक, न्योते के बाद भी नहीं पहुंचे ये दल
पार्टी ने कल देर रात दूसरी सूची जारी की थी जिसमे रमेश सब्बरवाल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नयी दिल्ली से, करावलनगर से अरबिंद सिंह, घोंडा से भीष्म शर्मा, तिलकनगर से रमिंदर सिंह बमराह, राजेंद्रनगर से राकी तुसीद, बदरपुर से प्रमोद यादव और कोंडली से अमरीष गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस ने चार सीटें राजद को दी हैं। (वार्ता)