CAA-NRC पर विपक्षियों संग सोनिया गांधी की बैठक, न्योते के बाद भी नहीं पहुंचे ये दल

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई में आज विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। इस बैठक में कई पार्टियों ने हिस्सा लिया है। इस बैठक में सीएए और यूनिवर्सिटी हिंसा से जुड़े हालातों पर इस बैठक में चर्चा हो रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 13 January 2020, 4:22 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः आज दोपहर कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। इस बैठक में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हुए प्रदर्शनों और कई विश्वविद्यालय परिसरों में हिंसा के बाद पैदा हुए हालात, आर्थिक मंदी तथा कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होनी है।

बैठक में मौजूद पार्टियों के नेता

कांग्रेस द्वारा बुलाई गई इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद, भाकपा के डी राजा, रालोद के अजित सिंह तथा कई अन्य नेता शामिल हैं।

वहीं जानकारी के मुताबिक इस बैठक में जिन दलों को बुलाया गया था, उनमें समाजवादी पार्टी, डीएमके, टीएमसी और बहुजन समाज पार्टी भी शामिल थे, लेकिन ये चारों ही दल बैठक में नहीं पहुंचे हैं।

Published : 
  • 13 January 2020, 4:22 PM IST

Advertisement
Advertisement