CAA-NRC पर विपक्षियों संग सोनिया गांधी की बैठक, न्योते के बाद भी नहीं पहुंचे ये दल

डीएन ब्यूरो

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई में आज विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। इस बैठक में कई पार्टियों ने हिस्सा लिया है। इस बैठक में सीएए और यूनिवर्सिटी हिंसा से जुड़े हालातों पर इस बैठक में चर्चा हो रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



नई दिल्लीः आज दोपहर कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। इस बैठक में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में हुए प्रदर्शनों और कई विश्वविद्यालय परिसरों में हिंसा के बाद पैदा हुए हालात, आर्थिक मंदी तथा कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होनी है।

बैठक में मौजूद पार्टियों के नेता

कांग्रेस द्वारा बुलाई गई इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद, भाकपा के डी राजा, रालोद के अजित सिंह तथा कई अन्य नेता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | INDIA Bloc Meeting Postponed: दिल्ली में कल होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक स्थगित, जानिये पूरा अपडेट

वहीं जानकारी के मुताबिक इस बैठक में जिन दलों को बुलाया गया था, उनमें समाजवादी पार्टी, डीएमके, टीएमसी और बहुजन समाज पार्टी भी शामिल थे, लेकिन ये चारों ही दल बैठक में नहीं पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें | Congress President Election: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का आखिरी दिन, मल्लिकार्जुन खड़गे भर सकते हैं नामांकन










संबंधित समाचार