बलिया में पानी निकासी और रास्ते की पैमाइश के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल

यूपी के बलिया में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 July 2024, 6:27 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद में शुक्रवार को सिकंदरपुर कस्बा के मिल्की मोहल्ले में जल निकासी व सड़क की पैमाईश के लिए पहुंची राजस्व टीम के सामने ही एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी, डंडे व ईंट पत्थर से जानलेवा हमला बोल दिया, जिसमें आधे दर्जन से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। हमले के दौरान राजस्व टीम व पुलिस मूकदर्शक बनी रही। घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सिकंदरपुर कस्बा के मिल्की मोहल्ले का है।

जानकारी के अनुसार राजस्व टीम  शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर जैसे ही स्थलीय व अभिलेखीय निरीक्षण आरम्भ किया। वैसे ही  एक पक्ष के साबिर खान के परिजन आफताब अंसारी के दरवाजे पर लाठी डंडा लेकर पहुंच गए और आफताब अंसारी के परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान लाठी डंडा व ईंट पत्थर जमकर बरसाए, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के अधिशासी अधिकारी द्वारा 20 जून 2024 को उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर को एक प्रार्थना पत्र  दिया गया था। जिसमें मौजा चकमुबारक/जमीन तरसडा (गरबोड़ा) में टाउन एरिया का पानी सदियों से गिरता है जो जल संचय और पानी निकास के लिए एकमात्र गड़ही है। उसी के भू-भाग में टाउन एरिया का रास्ता है। जिसे सीमांकन कराकर नगर पंचायत के भूखंड से नाली निकास एवं रास्ता के लिए स्थलीय पैमाइस के लिए आवेदन किया गया था। 

पीड़ित पक्ष ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Published :