महराजगंज: किसान के खाते से उड़ाए 65 हजार, ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले पर निकासी का आरोप
जिले के कोल्हूई क्षेत्र में एक किसान के 65 हजार रुपये बैंक खाते से चोरी हो गए। जिसके लिए किसान एक ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले पर निकासी का आरोप लगा रहा है। ग्रामीण का कहना है उसने अपनी बेटी की शादी के एक-एक रुपया बड़ी मुसीबत से बचाया था।