

हरियाणा में भारतीय सेना का एक फाइटर जेट जैगुआर क्रैश हो गया। हादसे के बाद फाइटर जेट कई टुकड़ों में बिखर गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से हरियाणा में भारतीय सेना का एक फाइटर जेट जगुआर क्रैश हो गया। जगुआर क्रैश होते ही कई टुकड़ों में बिखर गया। इस घटना से क्षेत्र में बारी हड़कंप मचा गया। तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। सेना ने इस हादसे के जांच के आदेश दे दिये है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार शाम को हरियाणा के मोरनी के नजदीक स्थित बालदवाला गांव के पास हुआ। यहां एक फाइटर जेट आसमान से अचानक गिर गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुरुआती जानकारी के मुताबिक जेट का पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित नीचे उतरने में सफल रहा।
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया।
हादसे की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम भी भेजी गई है।