फतेहपुर: दो पक्षों के बीच मारपीट, पत्नी ने महिलाओं के साथ किया हमला

फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 December 2024, 1:37 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिनपद के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में दोनों ओर से पुलिस में शिकायत की गई है। आरोप है कि पति द्वारा दूसरी शादी करने के बाद पत्नी ने महिलाओं के समूह के साथ मिलकर पति और उसके परिजनों पर हमला कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रत्नसेनपुर गौती निवासी एक व्यक्ति का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। पत्नी अपने पति के साथ नहीं रहती है, और मामला कोर्ट में है। इस दौरान पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली, जिसका पत्नी को पता चला। इसके बाद, पत्नी ने अजीविका मिशन की समूह की महिलाओं के साथ मिलकर पति के घर में धावा बोल दिया।

इस घटना में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई।

सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।