Fatehpur: निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध, ठेकेदार के साथियों ने दी धमकी

डीएन संवाददाता

फतेहपुर विकासखंड असोथर क्षेत्र में बन रही प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बन रही सीसी मार्ग व नाली निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों को विरोध करने पर ठेकेदार के गुर्गों ने जान से मारने की धमकी दी।

सीसी मार्ग व नाली निर्माण में अनियमितता का विरोध
सीसी मार्ग व नाली निर्माण में अनियमितता का विरोध


फतेहपुर: विकासखंड असोथर क्षेत्र में बन रही प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बन रही सीसी मार्ग व नाली निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने जब मानक विहीन कार्यों का विरोध किया तो ठेकेदार और उसके साथी जान से मारने की धमकी देने लगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार असोथर विकासखंड के अंतर्गत असोथर -गाजीपुर मार्ग से बेसंडी, ऐझी, कोटवा संपर्क मार्ग में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत नाली और गांव के अंदर सीसी मार्ग का निर्माण हो रहा है। जिसमें नाली 3 नंबर ईंट और 10/1 का मसाला व घटिया किस्म की मोरंग, राबिस सहित ईंटों में तराई सहित मानक विहीन कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: लेखपाल व कानूनगो की कार्य प्रणाली से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने जब मानक विहीन कार्य का विरोध किया तो ठेकेदार के गुर्गों ने काम रोकने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। डरे सहमें ग्रामीणों ने मानक विहीन कार्य की जांच कराते हुए ठेकेदार के गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

वहीं जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जांच करवाकर न्याय का भरोसा दिलाया। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: चोरों ने एक घर में की सेंधमारी, लॉकर तोड़ लाखों के जेवर किये साफ

जिलाधिकारी से मिलने के बाद रुद्रनारायण, धर्मपाल, जागेश्वर, इंदल, राजाराम, रामपूजन, पप्पू पासवान, सुमेर प्रधान, राम मिलन सहित कई ग्रामीणों ने अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता से मुलाकात करते हुए मामले की जानकारी दी। वहीं विधायक ने ग्रामीणों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।










संबंधित समाचार