फतेहपुर: ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, बुजुर्ग की मौत

फतेहपुर बाँदा-टांडा मार्ग पर राधानगर थाना क्षेत्र के मदरियापुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 December 2024, 1:25 PM IST
google-preferred

 

फतेहपुर(Fatehpur) बाँदा-टांडा मार्ग पर राधानगर थाना क्षेत्र के मदरियापुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना उस समय हुई जब 50 वर्षीय रामबरन कोरी, जो मदरियापुर गांव के निवासी थे, जम्मूपुर मोड़ से सब्जी लेकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से रामबरन की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मेहनत-मजदूरी का कार्य करते थे और उनके परिवार में केवल एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है।  

घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर बाँदा-टांडा मार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी मुआवजे और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।  

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया। लगभग दो घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया है।  
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया है।