Fatehpur: फतेहपुर में यातायात पुलिस सख्त, चलाया ये विशेष अभियान

फतेहपुर जिले में यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2025, 1:52 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले में यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर इस अभियान की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारना है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यातायात प्रभारी लाल जी सविता की टीम हाईवे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों की जांच कर रही है। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, तीन सवारी बैठाने वालों और बिना सीट बेल्ट पहने चार पहिया वाहन चालकों पर भी सख्ती बरती जा रही है।

स्कूली वाहनों और नाबालिग चालकों पर नजर

पुलिस स्कूली वाहनों की जांच कर यह सुनिश्चित कर रही है कि वे सभी सुरक्षा मानकों का पालन करें। नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है, ताकि सड़क पर सुरक्षा बनी रहे।

यातायात जागरूकता अभियान भी जारी

नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पीए सिस्टम के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है और पैम्फलेट बांटे जा रहे हैं। यह अभियान पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा बृजमोहन राय के पर्यवेक्षण में चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा।

Published :