फतेहपुर: पढ़ाई के लिए निकला छात्र ट्रेन से लापता, 22 दिन बाद भी सुराग नहीं

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के राधानगर थाना क्षेत्र के फुलवामऊ गांव से एक छात्र की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गुमशुदा अमित पाल की फाइल फोटो
गुमशुदा अमित पाल की फाइल फोटो


फतेहपुर: जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के फुलवामऊ गांव से एक छात्र की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। 19 वर्षीय अमित पाल, जो हापुड़ में बीएससी की पढ़ाई कर रहा था, बीते 8 नवंबर को फतेहपुर से संगम एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर हापुड़ के लिए निकला था। लेकिन 22 दिन बीत जाने के बाद भी न तो अमित हापुड़ पहुंचा और न ही अपने घर वापस आया। परिजन उसकी तलाश में दर-दर भटक रहे हैं और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

परिजन ने प्रार्थना पत्र देते हुए अमित के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, वहीं पुलिस गुमशुदा छात्र की फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर छात्र का पता लगा रही है।

पिता ने बताया कि उनका बेटा अमित अपने गांव फुलवामऊ से छुट्टी के बाद हापुड़ लौट रहा था। ट्रेन में यात्रा के दौरान उसने मुझे फोन कर बताया था कि वह पानी पीने के लिए ट्रेन से उतर रहा है। इसके बाद से ही उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। पिता सियाराम पाल ने बताया कि आखिरी बार 9 नवंबर की सुबह उनकी अमित से बात हुई थी।  

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: होमवर्क न करने पर प्रिंसिपल ने छात्रा की बेरहमी से की पिटाई

अमित के साथ यात्रा कर रहे उसके दोस्त सुभाष पाल जब जानकारी मिली तो उसने घर लौटकर परिजनों को जानकारी दी। सुभाष ने बताया कि अमित ट्रेन से बीच में उतरा था, लेकिन उसके बाद वह ट्रेन में वापस नहीं चढ़ा।  

घटना के बाद सियाराम पाल ने 11 नवंबर को राधानगर थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन 22 दिन बीत जाने के बावजूद अमित का कोई सुराग नहीं लग पाया है।  

अमित की गुमशुदगी से उसका परिवार गहरे सदमे में है। 22 दिन बाद भी पुलिस और प्रशासन उसकी तलाश में कोई ठोस नतीजा नहीं निकाल पाए हैं। यह घटना प्रशासन और रेलवे सुरक्षा में सुधार की जरूरत को रेखांकित करती है। परिजन अब भी अमित के सही सलामत लौटने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में वाहन ने मजदूर को मारी टक्कर, मौत

परिवार ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस सक्रियता से काम करती, तो शायद आज अमित उनके बीच होता।










संबंधित समाचार