फतेहपुर में श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ शुरू, जानिये इसकी खास बातें

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के धाता क्षेत्र में विश्व हिंदू महासंघ की ओर से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए
यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए


फतेहपुर: जिले के धाता क्षेत्र में विश्व हिंदू महासंघ की ओर से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा से की गई, जिसमें 120 महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह यात्रा गलेहरा नहर कोठी से चंद्रिका देवी मंदिर तक चार किलोमीटर की दूरी तक निकाली गई।  

कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती कर कार्यक्रम की शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित की गई।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: श्रीमद् भागवत कथा, गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा, जानिये ये खास बातें

आयोजन समिति के अनुसार, प्रतिदिन दिन में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा, वहीं रात में रामलीला मंचन किया जाएगा। समापन के दिन विशाल भंडारा एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।  

कार्यक्रम में डॉक्टर प्रदीप कुमार, राजेश सिंह जनसेवक, रितु पटेल, दीनबंधु पटेल, विवेक सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में दर्दनाका हादसा, 11वीं के छात्र की अकाल मौत










संबंधित समाचार