फतेहपुर: 10 घंटे तक बिजली नहीं आने के कारण लोगों को हुआ बुरा हाल, बाद में पता लगा यह कारण

यूपी के फतेहपुर में भीषण गर्मी के बीच बिजली चली जाने के कारण लोगों की हालात खराब हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2024, 7:44 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के असोथर 33/11 केवीए बिजली उपकेंद्र पर शनिवार को तकनीकी खराबी के चलते तीन फीडरो घरवासीपुर, जरौली, असोथर टाउन में बिजली संकट खड़ा हो गया। करीब 10 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के बाद दिक्कत को दुरुस्त किया जा सका। उसके बाद आपूर्ति सुचारू रूप से चालू हो सकी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार विद्युत अधिकारियों के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 7 बजे असोथर स्थित बिद्युत उपकेंद्र की इनकमिंग मशीन में तकनीकी खराबी आ गई। जब उसे सही किया गया तो फ्लैश ओवर हो गया। जब तक उसे कंट्रोल किया जाता इनकमिंग मशीन शार्ट हो गई। जिससे असोथर, जरौली, घरवासीपुर फीडर की बिजली पूरी तरह से ठप हो गई। आनन फानन में दिनभर की कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत से विद्युत आपूर्ति का प्रयास शुरू किया गया।

वहीं इतनी भीषण गर्मी में आमजनमानस का हाल बेहाल रहा। वहीं इलेक्ट्रिक दुकानें, आटा चक्की, सबमर्सिबल पंप, होटल संचालकों को कॉफी मशक्कत करते हुए परेशान नजर आए। हालांकि काफी मशक्कत के बाद शाम 6 बजे इनकमिंग मशीन को ठीक कर आपूर्ति को सुचारू किया जा सका। इसके बाद पूरे फीडरो में बिजली आ सकी।

Published :