महराजगंज: हादसे का कारण बन सकते हैं झूलते बिजली के तार, विभाग बेखबर
जिले के अड्डा बाजार बिजली उपकेंद्र से तकरीबन 35 गांवों को बिजली सप्लाई होती है। इसके बावजूद अड्डा बाजार कस्बे में बिजली सप्लाई की हालत जर्जर है। जगह-जगह लटके तार, बिना खंभों के दी गई सप्लाई किसी बड़ी दुघर्टना का कारण बन सकती है।