Fatehpur News : गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में धूमधाम, रैलियां निकालीं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा माहौल

डीएन ब्यूरो

जिलेभर के स्कूलों, कार्यालयों और संस्थानों में 76वें गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण, रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति से भरे प्रदर्शन किए गए। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम


फतेहपुर: जिलेभर के स्कूलों, कार्यालयों और संस्थानों में 76वें गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण, रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति से भरे प्रदर्शन किए गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस अवसर पर फतेहपुर के विभिन्न विद्यालयों सरस्वती बाल मंदिर, जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर, पुलिस मॉडर्न स्कूल सहित जिले के तमाम स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर बच्चों और युवाओं ने न केवल देशभक्ति गीतों और नाटकों के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, बल्कि मतदाता जागरूकता, स्वच्छता अभियान और अन्य सामाजिक संदेश भी दिए।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur News : 76वां गणतंत्र दिवस पर परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र

सरस्वतीपुरम राधानगर स्थित जय माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

हास्य, करुण और वीर रस से भरपूर नाटकों के साथ-साथ स्वच्छता और स्वीप कार्यक्रम पर आधारित प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों के उत्साह और देशभक्ति की भावना से माहौल गूंज उठा।  

इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को देश प्रेम और स्वच्छता अभियान का महत्व समझाया और उन्हें देश सेवा की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिंह ने जिला अधिकारी द्वारा दिलाई गई मतदाता जागरूकता शपथ को दोहराते हुए कहा कि गणतंत्र का सच्चा सम्मान तभी होगा जब हम देश के कानून और व्यवस्था का पालन करेंगे।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur News : ट्रेन हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत,जानिया पूरा मामला


कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष शिवपाल पांडेय, उपाध्यक्ष योगेश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष प्रशांत दीक्षित, और अन्य सम्मानित अभिभावकों और शिक्षकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।  

इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित किया और उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। फतेहपुर के स्कूलों और संस्थानों में गणतंत्र दिवस पर ऐसे कार्यक्रमों ने न केवल उत्सव का माहौल बनाया, बल्कि सामाजिक जागरूकता का संदेश भी दिया।










संबंधित समाचार