फतेहपुर: अचानक लापता हुई मां की लाडली, रो-रो कर पुलिस को बताई सारी कहानी
फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एक मां की ममता बेबश होती दिखाई दी। पुलिस को अपना दर्द बताती नजर आई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से अपहरण की बड़ी वारदात सामने आई है। एक मां अपनी बेटी की कई घंटों से तलाश कर रही है। बेटी की तलाश के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है। दरअसल फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि मलवा थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव निवासी राजकुमार उर्फ डिंपल और उसका साथी रोहित उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए।
यह है पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, अभी तक नहीं मिला इंसाफ; फतेहपुर से दर्दभरा मामला
घटना 15 मार्च की बताई जा रही है। पीड़िता की मां जब घर पर नहीं थी, तब उसकी बेटी लापता हो गई। घर लौटने के बाद जब बेटी नहीं मिली तो उसने आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मां ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि लड़की गांव के राकेश के साले राजकुमार और उसके साथी रोहित के साथ गई है। पीड़िता की मां को संदेह है कि उसकी बेटी रावतपुर गांव में राजकुमार के घर में है।
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज
यह भी पढ़ें |
दुष्कर्म मामले में फतेहपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, आरोपी गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, कल्यानपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम नाबालिग लड़की और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है। हालांकि आपको बता दें कि, ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी यहां पर इस तरह से मासूम बच्चियों का अपहरण हो चुका है। वहीं अब देखने वाली बात यह है कि आखिर कब तक एक मां को अपनी बेटी मिल पाती है। कब तक बेटी की तलाश पूरी होती है।