Crime in Fatehpur: विवाहिता ने थाने में खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

फतेहपुर के बकेवर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने पुलिस थाने में जहर खाने की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 31 March 2025, 8:35 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने पुलिस थाने में जहर खा लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका रीता देवी (27) पिछले दो महीने से पति से अनबन के कारण मायके में रह रही थी। 26 मार्च को वह बाजार गई और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने अगले दिन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस जांच में पता चला कि रीता गोपालपुर निवासी गौरव पाल के साथ गई थी। दबाव बढ़ने पर शनिवार दोपहर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। इस दौरान रीता, उसका पति, मायके वाले और गौरव भी मौजूद थे। रीता अपने प्रेमी गौरव के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी।  

जब पुलिस ने गौरव की तलाशी ली, तो उसकी जेब से सल्फास की गोली बरामद हुई। यह देखते ही रीता ने अपने पर्स से जहर की गोली निकाली और पानी के साथ निगल ली। उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी बिंदकी ले गए, जहां से उसे हैलट अस्पताल कानपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान रविवार शाम करीब 4 बजे रीता की मौत हो गई।  

रीता की शादी चार साल पहले हमीरपुर जिले के लालपुर गांव निवासी मनीष नामदेव से हुई थी। उसका तीन साल का एक बेटा भी है।

थाना प्रभारी का कहना है कि महिला बाहर से जहर खाकर थाने आई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 31 March 2025, 8:35 PM IST