DN Exclusive फतेहपुर निकाय चुनाव: जनता का नेताओं पर तंज, हरि भरोसे हरिहरगंज

विश्व दीपक अवस्थी

फतेहपुर में निकाय चुनावों के लिये मतदान तीसरे और अंतिम चरण में 29 नवंबर को होने हैं। मतदान के दिन ज्यों-ज्यों कम होते जा रहे है, वैसे ही चुनाव प्रचार में और भी निखार व तेजी दिखाई दे रही है। तेज होते इस चुनावी समर की ग्राउंड रिपोर्टिंग डाइनामाइट न्यूज लगातार कर रहा है, इसी क्रम में आज हमारी चुनावी टीम पहुंची है- हरिहरगंज, वार्ड नंबर 07 का जायजा लेने के लिये..



फतेहपुर: यूपी निकाय चुनाव की सरगर्मियों में नेताओं का जोश अब पूरे उफान पर है, क्योंकि मतदान अब काफी करीब है। जनता भी वोट के लिये अंतिम निर्णय लेने में जुटी हुई है। नेता अपने लोक-लुभावन वादों से वोटरों का अंतिम निर्णय भी प्रभावित करने का भी हुनर रखते है, ऐसे में डाइनामाइट न्यूज ने हरिहरगंज का जायजा लिया और स्थानीय जनता से बात करके वहां के हालात जानने की कोशिश की। 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: फतेहपुर निकाय चुनाव, जीत के बाद जनता के लिये दुर्लभ होते हैं नेताओं के दर्शन 

 

 

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव में विज्ञापनदाता प्रत्याशियों की पहली पसंद बना डाइनामाइट न्यूज 

हरिहरगंज, वार्ड नंबर-07 का चुनावी परिदृश्य

वोटर-  3956
प्रत्याशी- 09
दलीय प्रत्याशी- 4  (सपा, भाजपा, कांग्रेस और बसपा) बाकी निर्दलीय
निवर्तमान सभासद - सुनील कुमार

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: निकाय चुनाव में बवाल, तोड़ी गयी गाड़ियां, भाजपा विधायक ने कहा सपाईयों ने किया हमला 

 


चारों ओर गंदगी

डाइनामाइट न्यूज़ की चुनावी जब टीम हरिहरगंज वार्ड नंबर-7 पहुंची तो वहां का नज़ारा कुछ काफी दयनीय और उपेक्षित दिखा। चारों ओर गंदगी बिखरी पड़ी मिली। ऐसे लगा, जैसे वार्ड के कोई सुध लेने वाला न हो।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: विधायक विक्रम सिंह डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE.. कहा, कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान सर्वोपरि 

पालिका में कोई सुनवाई नहीं

इन सब समस्याओं पर डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुए हरिहरगंज निवासी बुलाकी राम ने कहा कि हमारे घरों के बाहर की नालियां पूरी तरह बंद है। जल निकासी नहीं हो पा रही है। चारों ओर गंदगी फैली हुई है। इस गंदगी की वज़ह से बुलाकी राम के बच्चों में संक्रमण हो गया है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका में कई बार एप्लिकेशन देने के बाद भी हमारी सुनवाई नहीं होती है। यहां का निवर्तमान सभासद यहां कभी आया ही नहीं। 

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव में भाजपाईयों की कलह चरम पर.. फतेहपुर के सदर विधायक से प्रदेश अध्यक्ष हुए नाराज, थमाया नोटिस 

 

 

सभासद के दर्शन दुर्लभ

वार्ड की अन्य निवासी चुन्नी लाल ने बताया कि गंदगी की समस्या पूरे वार्ड में है। जब भी सफ़ाई कर्मी यहां आता है, पैसे लेकर ही कूड़ा उठाता है। अजय कुमार ने बताया कि 15 दिन में यहां एक बार सफाई होती है। उन्होंने कहा, सभासद पूरे पांच वर्ष यहां आया ही नहीं। इस बार हम किसी अपने और पढ़े-लिखे व्यक्ति का चुनाव करेंगे। वार्ड की एक महिला ने भी गंदगी और जल भराव को सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि नेता केवल चुनाव में ही यहां दिखाई देते हैं, बाकी समय तो हरिहरिगंज भगवान (हरि) के भरोसे ही है।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: जूली बोले- भगवा रंग किसी पार्टी का प्रतीक नहीं, भ्रष्टाचार करेंगे खत्म

प्रत्याशियों के दावे

वार्ड की भाजपा प्रत्याशी राजलता सिंह ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क और गंदगी यहां की मुख्य समस्या है। यदि वार्डवासी मेरा चुनाव करते हैं, तो मैं उनकी समस्याएं दूर कर दूंगी।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर: विधायक विक्रम सिंह डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE.. कहा, कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान सर्वोपरि

निर्दलीय प्रत्याशी संध्या तिवारी के पति और प्रतिनिधि बबलू तिवारी ने कहा कि वार्ड में बहुत सारी समस्याएं हैं, जिनमें जगह-जगह कूड़े का ढेर होना, नगर पालिका की जमीन में अवैध कब्जा होना शामिल है। यदि जनता मेरा चुनाव करती है तो, मैं इन समस्याओं से उन्हें छुटकारा मिल जाएगा। 
 

(डाइनामाइट न्यूज़ पर आपको फतेहपुर नगर पालिका चुनाव से जुड़ी हर एक खबर सबसे पहले मिलेगी। नि:शुल्क मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए 9999 450 888 पर मिस्ड कॉल करें)










संबंधित समाचार