DN Exclusive फतेहपुर निकाय चुनाव: जनता का नेताओं पर तंज, हरि भरोसे हरिहरगंज
फतेहपुर में निकाय चुनावों के लिये मतदान तीसरे और अंतिम चरण में 29 नवंबर को होने हैं। मतदान के दिन ज्यों-ज्यों कम होते जा रहे है, वैसे ही चुनाव प्रचार में और भी निखार व तेजी दिखाई दे रही है। तेज होते इस चुनावी समर की ग्राउंड रिपोर्टिंग डाइनामाइट न्यूज लगातार कर रहा है, इसी क्रम में आज हमारी चुनावी टीम पहुंची है- हरिहरगंज, वार्ड नंबर 07 का जायजा लेने के लिये..