

हसवा विकासखंड में पिछले हफ्ते ग्राम पंचायत अधिकारी से सरेआम मारपीट की घटना के दोषियों की गिरफ्तारी न होने पर ग्राम पंचायत अधिकारियों ने धरना शुरू कर दिया। पूरी खबर..
फतेहपुर: हसवा विकासखंड में पिछले हफ्ते ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ हुई मारपीट के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही न होने से नाराज समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों समेत पंचायत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने धरना शुरू कर दिया है।
कर्मचारियों की मांग है कि जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा और सभी कर्मचारी काम का बहिष्कार कर धरने पर बैठे रहेंगे। सभी कर्मचारी काली पट्टी बांधकर यहां धरने पर बैठ गये हैं।
मारपीट की घटना के बाद जिले के समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों सहित पंचायत विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों द्वारा पुलिस में दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर भी दी गई थी, लेकिन दोषियों की गिरफ्तारी न होने से ग्राम पंचायत अधिकारियों का गुस्सा फूट पड़ा।
No related posts found.