फतेहपुर: बिजली समस्याओं को लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सड़क की जाम

यूपी के फतेहपुर में बिजली समस्याओं को लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2024, 5:37 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले में अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ़ किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया। अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ़ किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तीन दिनों से लगातार पॉवर हाउस खखरेरू कनपुरवा में धरना दे रहे थे, जिससे प्रभावित होकर धरनास्थल पर विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिनसे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा घंटों वार्तालाप की गई, लेकिन कोई भी निष्कर्ष नही निकल पाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक वार्तालाप के बाद निष्कर्ष न निकलने पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अगले दिन चक्का जाम करने की चेतावनी दी, जिसका प्रभाव विद्युत विभाग के अधिकारियों पर नही पड़ा, जिस कारण 21 जुलाई को किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने रक्षपालपुर तिराहा के पास ट्रैक्टर खड़ा कर जमीन पर बैठकर धरना देने लगे. 

इसके चलते लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा, जिससे प्रभावित होकर तहसीलदार खागा मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन लेकर संबंधित विभाग को भेजकर निराकरण का वादा किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष जीतेंद्र त्रिपाठी ने की। मौके पर जीतेंद्र कुमार सिंह, गुमान सिंह पटेल, धनंजय सिंह, महेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह और धीरेंद्र सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

Published :