फतेहपुर: जमीन की नाप के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, चले लाठी-डंडे
फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में एक जमीन के नाप के दौरान दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में जमीन के नाप के डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग से कानूनगो और लेखपाल नापने पहुचे तो वहां पर दूसरे पक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित अधिवक्ता मकसूद को पकड़कर लाठी डंडे से बीच सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पिटाई कर दी।
बीच बचाओ के दौरान राजस्व विभाग के साथ धक्का मुक्की भी हुई। इस बीच मारपीट का किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: दो पक्षों के बीच मारपीट, पत्नी ने महिलाओं के साथ किया हमला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायल मकसूद ने पुलिस को तहरीर दिया कि वह ललौली कस्बे के रहने वाले हैं और उन्होंने खतौनी व नक्शा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र के साथ देते हुए नाप कराए जाने की मांग की थी। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को नाप के राजस्व टीम को भेजने का आदेश दिया था। एसडीएम के आदेश पर कानूनगो और लेखपाल नाप के लिए पहुचे थे।
घायल अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि बंजर जमीन पर पीरबख्श उर्फ भूरा अली ने जबरन कब्जा कर रखा था।जब हम लोग पहुचे तो पीरबख्श ने अपने 10 से 15 साथियों के साथ मिलकर मेरे ऊपर हमला कर घायल कर दिया और राजस्व टीम के साथ धक्का मुक्की किया है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: शादी समारोह में भिड़े किन्नरों के दो गुट, जानिए क्या था मामला
इस मामले में थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि कस्बे में जमीन नाप के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही होगी।